दूल्हे ने जीत लिया दुल्हन का दिल, हेलिकॉप्टर में बैठ साजन संग चली ससुराल
हरियाणा से आई काजल की बारात चर्चाओं में बनी हुई है। काजल ने बताया कि हेलीकॉप्टर से उनकी बारात आई है औऱ यह उनका और उनके पति का सपना था। हेलीकॉप्टर से आई बारात और विदाई को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा वहां पर देखा गया।