SUV की खिड़की से लटका रहा ई-रिक्शा चालक, गाड़ी चालक दौड़ाता रहा कार, देखें CCTV वीडियो

लखनऊ का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ई-रिक्शा चालक एसयूवी की खिड़की से लटका हुआ दिखाई देता है। हालांकि इसके बाद भी कार चालक गाड़ी नहीं रोकता है।

Share this Video

लखनऊ: एसयूवी सवार ने रिक्शा चालक को टक्कर मारकर काफी दूर तक उसके लटकाए रखा। टक्कर के बाद रिक्शा चालकर उछलकर खिड़की पर लटक गया था, हालांकि इसके बाद भी एसयूवी नहीं रूकी और उसे लटकाते हुए आगे ले गई। थोड़ी दूर जाकर जब रिक्शा चालक सकड़ पर गिरा तो उसकी मौत हो गई। 

जिस गाड़ी से यह हादसा हुआ वह गोपाल अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है और रिक्शा चालक का नाम जीतू है। पुलिस ने मामले में एसयूवी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक के बीच शनिवार को सामने आई। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक एसयूवी में लटका हुआ है। 

Related Video