Prayagraj Sangam में CM Yogi का दिखा ‘पक्षी प्रेम’, Mahakumbh के समापन पर खिलाया दाना
दुनिया के सबसे बड़े जन समागम महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी प्रयागराज संगम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई का जयजा लिया। साथ ही त्रिवेणी संगम में मौजूद पक्षियों को दाना भी खिलाया।