बागपत में पनीर न मिलने पर बारात में छिड़ गई जंग, कोट-पैंट वालों पर बरसा दी बेल्ट और लाठी

यूपी के बागपत में बारात के दौरान जमकर मारपीट देखने को मिली। पनीर न मिलने के बाद शुरू हुई कहासुनी इतना बढ़ गई कि कई विवाद में घायल भी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया।

| Updated : Feb 09 2023, 03:19 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बागपत जनपद में शादी समारोह के दौरान पनीर न मिलने पर बाराती भड़क गए। इसी को लेकर बाराती और घरातियों में जमकर मारपीट हो गई। लोगों ने एक दूसरे पर चारपाई के पाये से भी प्रहार किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से स्थिति पर नियंत्रण पाया। 

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को बागपत शहर से बारात आई थी। मैरिज होम में शादी का कार्यक्रम रखा गया था। खाने में पनीर न मिलने को लेकर वहां पर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच डीजे को लेकर भी कुछ विवाद हो गया। दुल्हन पक्ष के लोगों के समझाने पर भी बाराती शांत नहीं हुए। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। लोगों ने वहां पर इकट्ठा होकर एक दूसरे के साथ गिरा-गिराकर मारपीट की। इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए। 

Related Video