जानिए कैसे लाखों की भीड़ के बावजूद सावन में महज 30 मिनट में होंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, देखें वीडियो

सावन के माह में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वाराणसी पहुंचती है। भक्तों को दर्शन में कोई असुविधा न हो और उन्हें जल्द दर्शन करवाए जा सकें इसके लिए एक विशेष प्लान तैयार हो रहा है।

Gaurav Shukla | Published : | | Updated : Jul 02 2023, 05:28 PM
Share this Video

वाराणसी: 4 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है। सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में विश्वनाथ बाबा के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इन श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी जारी है औऱ एक विशेष मास्टर प्लान भी तैयार किया गया है। इस प्लान के जरिए कोशिश की जा रही है कि श्रद्धालुओं को महज 30 मिनट में ही बाबा के दर्शन हो जाएं। उन्हें अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। 

Related Video