'बीसों लाठियां मारीं, किया फर्जी चालान'Ayodhya MP अवधेश प्रसाद ने बताया Milkipur का हाल

Share this Video

Ayodhya MP अवधेश प्रसाद की ओर से Milkipur सीट पर क्या हुआ इसकी जानकारी की गई। अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तमाम आरोप भी भाजपा पर लगाए। उन्होंने सपा प्रत्याशी की जीत को लेकर भी दावा किया। हालांकि इसके साथ ही वह चुनाव में धांधली का आरोप लगाने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि चुनाव में धांधली के तमाम सबूत भी हैं।

Related Video