
बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है।लखनऊ में बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक और एमएलसी एक साथ जुटे—और इसके बाद सवालों की बाढ़ आ गई। कुशीनगर विधायक पंचानंद पाठक के आवास पर हुए इस आयोजन में बीजेपी के साथ-साथ अन्य दलों के ब्राह्मण विधायक भी शामिल थे।खास बात यह है कि कुछ महीने पहले ठाकुर विधायकों का “कुटुंब” मिलन भी चर्चा में रहा था—अब क्या यह उसी का जवाब है?