कॉलर पकड़कर घसीटा और बस में दिया ठूंस, राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐसे चुकाई आचार संहिता लगने की कीमत- Watch Video

राजस्थान में आचार संहिता के उल्लंघन के बाद पुलिस का एक्शन देखने को मिला। सड़क पर नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने धक्का देकर बस में बैठाया और इस दौरान कहासुनी भी देखी गई।

| Updated : Mar 18 2024, 03:55 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

देश भर में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी बीच राजस्थान के सीकर जिले में आचार संहिता का उल्लंघन देखने को मिला। यहां आचार संहिता होने के बावजूद भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जब सड़क पर नारेबाजी करने लगे तो वहां मौजूद पुलिस दस्ते ने उन्हें धक्के देकर पुलिस बस में बैठा लिया। दरअसल अग्निवीर योजना रद्द करने, एमएसपी पर फसल खरीद का कानून बनाने सहित अनेक मांगों को लेकर आज सीकर में छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ की मौजूदगी में संविधान बचाओ मार्च का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ो युवा मौजूद रहे।

मार्च शुरू होने के बाद सर्किल पर जब पुलिस ने आगे जाने से युवाओं को रोका तो कार्यकर्ता भी सड़क ही बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें उठाकर धक्के दिए और फिर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि इस तरह खदेड़ने पर भी हम डरने वाले नहीं है। केंद्र सरकार तानाशाही से सरकार चल रही है। देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। लेकिन प्रधानमंत्री को देश से कोई मतलब नहीं रहा वह केवल पार्टी के लिए इलेक्ट्रॉन बॉन्ड से चंदा जुटाने में लगे हुए हैं।

Related Video