धोखा दे गई नेताजी की कार... इलेक्ट्रिक गाड़ी का ये हाल देख सोच में पड़ गए लोग

राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक इलेक्ट्रिक कार को बैल खींचते हुए नजर आ रहे हैं। यह कार किसी और की नहीं बल्कि कुचामन नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह की है। उन्होंने कहा 1 साल में यह 16 बार खराब हुई है।

| Published : Dec 30 2024, 11:55 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में है। वीडियो में दो बैल एक इलेक्ट्रिक गाड़ी को खींचते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो राजस्थान के कुचामन इलाके का है। जो केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में सुर्खियों में है। 

वीडियो में दिखाई दे रही गाड़ी कुचामन नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया की है। वह अपनी गाड़ी लेकर किसी काम से जा रहे थे। अचानक उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ी बंद हो गई और इसके बाद स्टार्ट ही नहीं हुई। उन्होंने फिर वहां दो बैल बुलाए। फिर उन दोनों बैल के जरिए अपनी गाड़ी को खिंचवाया। अनिल सिंह के मुताबिक उनकी गाड़ी पूरी चार्ज थी लेकिन इसके बाद भी वह आगे नहीं चली। अनिल सिंह की गाड़ी 1 साल में करीब 16 बार खराब हो चुकी है। उन्होंने कई बार गाड़ी को ठीक भी करवाया लेकिन हर बार गाड़ी में दिक्कत आती रहती है। 

अनिल बताते हैं कि उन्होंने अपनी गाड़ी को पिछले साल खरीदा था। लेकिन इसके बाद से गाड़ी में कोई ना कोई दिक्कत आती ही रहती है। आपको बता दे कि देशभर में केवल इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में भी इस तरह की कई दिक्कत आती रहती है। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में पूरा सिस्टम तारों के जरिए चलता है। यदि कहीं भी स्पार्किंग या कट जैसी समस्या आती है तो गाड़ी के खराब होने की संभावना बनी रहती है। यही एक कारण है कि इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां ज्यादा खराब होती है।
 

Related Video