देश का खाते हैं और देश के ही विरोध में बोलते हैं, ममता को भी जनता डिलीट करेगीः Balmukund Acharya
ममता बनर्जी के बयान पर Balmukund Acharya ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश का खाते हैं और देश के विरोध में ही बोलते हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी को देश की जनता डिलीट कर देगी।