प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। यह दौरा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री का पहला वाराणसी दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद हैं।