सार
5 फरवरी के दिन दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जान लगाने में जुटी हुई है। इन सबके बीच दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान आतिशी ने जनता से पैसों की मदद भी मांगी। उन्होंने कहा कि वो और उनकी सरकार भ्रष्टाचार करके भी पैसे कमा सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अपने चुनाव खर्च के लिए आतिशी ने क्राउड फंडिंग अभियान शुरू कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो बीजेपी पर हमला बोलती हुई दिखाई दी। साथ ही दिल्ली और देशभर के लोगों से क्राउंड फंडिंग की अपील करती हुई नजर आईं।
क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि आपके सपोर्ट और सहयोग की वजह से मैं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगी। इसके लिए मुझे 40 लाख रुपये की जरूरत है। मुझे भरोसा है कि आप लोग मेरा साथ देंगे। आप के विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री ईमानदारी से काम करते हैं। हमने पिछली बार भी देश और दिल्ली की जनता से मदद मांगकर चुनाव लड़ा था और इस बार भी हम जनता के समर्थन और मदद से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा आतिशी ने अपनी बात रखते हुए कहा, "हम तनख्वाह से घर चलाते हैं, हमने 10 साल ईमानदारी से काम किया। हम लोगों ने भ्रष्टाचार से एक भी पैसा नहीं कमाया। इसलिए हम जनता के चंदे और सपोर्ट से चुनाव लड़ेंगे।"
प्राइवेट स्कूल-हॉस्पिटल से इसीलिए नहीं मांगे पैसे
सीएम आतिशी ने ये भी कहा कि यदि वो प्राइवेट स्कूलों से पैसे मांगते हैं तो वो उन्हें फीस बढ़ाने से नहीं रोक पाएंगे। यदि हमने हॉस्पिटल से पैसे लिए होते तो अच्छे हॉस्पिटल नहीं बना पते। मोहल्ला क्लीनिक से पैसे लिया होता तो अच्छे मोहल्ला क्लीनिक नहीं बना पते। अगर हमने बाकी विकास की योजनाओं से पैसा लिया होता तो अच्छे कार्य नहीं कर पाते।