मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ की उम्मीद है, इसलिए सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा गार्ड्स को तैनात किया गया है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।