सार
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में एक युवक ने सीएम योगी पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक ने यूट्यूब वीडियो एडिट कर फेसबुक पर शेयर किया था।
CM Yogi Adityanath offensive post: सोशल मीडिया की दुनिया में एक गलत पोस्ट कितनी बड़ी मुसीबत बन सकती है, इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है। यहां एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक अमर्यादित पोस्ट वायरल कर दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने किया सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर
मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र का है, जहां कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो यूट्यूब के माध्यम से एडिट कर बनाया गया था, जिसे फेसबुक पर शेयर करने के बाद तेजी से वायरल कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: हाथरस का सनकी! महिलाओं से मांगता था टांगों की Photo! आरोपी का फोन देख कांप गए पुलिस के हाथ!
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की पहचान जलालाबाद के गुनारा गांव निवासी तारिक मलिक के रूप में हुई। आरोप है कि तारिक ने किसी अन्य वीडियो को एडिट कर उसमें लिपसिंग करते हुए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
शाहजहांपुर पुलिस ने तारिक मलिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने महाराष्ट्र के इम्तियाज अली नामक व्यक्ति की एक वीडियो देखी थी और उसी को कट-पेस्ट कर अपनी रील बनाई।
उसने यह भी कहा कि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह कानूनी रूप से इतना गंभीर मामला बन जाएगा। आरोपी ने पुलिस के सामने अपने किए पर पछतावा जताते हुए कहा, "मैं कम पढ़ा-लिखा हूं, अपनी गलती मानता हूं और भविष्य में दोबारा ऐसी कोई हरकत नहीं करूंगा।" हालांकि, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी के हाथ-पैर बांधकर देता था नशे की गोलियां! फिर... हैवान पति से बचकर भागी पत्नी, थाने पहुंची!