UP Vidhansabha Budget Session 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र इस बार 11 दिनों तक चलेगा, जिसकी शुरुआत आज यानी मंगलवार 18 फरवरी से हुई। योगी सरकार 20 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश करेगी। इसके बाद एक सप्ताह तक बजट पर विस्तृत चर्चा होगी, जबकि शेष दिनों में अन्य विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय समेत सभी दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए।