सार

दिल्ली में BJP सरकार (BJP Government in Delhi) के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 20 फरवरी तय हुई। रमलीला मैदान (Ramlila Maidan) में भव्य समारोह की तैयारियां जोरों पर, पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के अन्य दिग्गज नेता होंगे शामिल।

 

Delhi Oath Taking Ceremony: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 48 सीटों के साथ सत्ता में वापसी की। दस दिन से अधिक समय होने के बाद भी अभी मुख्यमंत्री को लेकर फाइनल ऐलान नहीं हो सका है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व लगातार मंथन कर रहा है। हालांकि, मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे मंथन के बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। 20 फरवरी को दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण है।

20 फरवरी को रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) के लिए तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। शपथ समारोह में पीएम मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित बीजेपी व एनडीए सभी मुख्यमंत्रियों के अलावा केंद्रीय कैबिनेट आदि शामिल होगा। इसके अलावा, 30,000 से अधिक मेहमानों को निमंत्रण भेजा जा रहा है जिनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ पदाधिकारी, आध्यात्मिक गुरु (Spiritual Leaders), उद्योगपति (Industrialists) और फिल्मी हस्तियां (Bollywood Celebrities) शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarters) में आज एक अहम बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन? अभी तय होना बाकी

19 फरवरी को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक (BJP Legislative Party Meeting) में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा। संभावित उम्मीदवारों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता शामिल हैं। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आया था। इस चुनाव में बीजेपी को 48 सीटें मिली हैं जबकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। यह चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। अपने गठन के बाद से लगातार तीन बार सत्ता में रही पार्टी चौथी बार सरकार बनाने में असफल तो रही ही, सीटों का भी बड़ा नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें

काम की खबर: लागू हुए नए FASTag Rules, जानें क्या बदला, आप पर क्या होगा असर