)
Hindi-Marathi Language Row : आमने सामने Aaditya Thackeray और Nishikant Dubey, हर एक बात का दिया जवाब
महाराष्ट्र में हिंदी भाषा के खिलाफ राजनीति तेज़ होती जा रही है। इस पर बोलते हुए यूबीटी शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि, “ये उत्तर भारतीय नहीं है ये भाजपा का सांसद है और ये भाजपा की मानसिकता है उत्तर भारत ऐसा नहीं है। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय,दक्षिण भारतीय, पूरे देश से लोग यहां सपना लेकर आते हैं। भाजपा का ये खेल है तोड़ो-फोड़ो राज करो। हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ थी किसी भाषा के खिलाफ नहीं थी, हमारी लड़ाई भाजपा की शक्ति, जो हिंदी की शक्ति के खिलाफ थी किसी भाषा के खिलाफ नहीं थी और यही मैं कहना चाहता हूं कि निशिकांत दुबे उत्तर भारत का प्रतीक नहीं है और मैं यही कहना चाहता हूं कि जो ऐसे लोग हैं जो आग लगाना चाहते हैं आप उनकी बात पर ध्यान न दें तो इनकी राजनीति नहीं चलेगी।'”