Abu Azmi Suspended: 'विधानसभा में औरंगजेब भक्तों को नहीं मिलेगी जगह', Shahnawaz Hussain ने क्या कहा

शहनवाज़ हुसैन ने अबु आजमी के औरंगज़ेब की प्रशंसा वाले बयान पर सपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा शिवाजी महाराज के चाहने वालों की जगह है, औरंगज़ेब भक्तों की नहीं। साथ ही, संजय राउत के बयानों पर भी निशाना साधा। 

| ANI | Updated : Mar 05 2025, 03:35 PM
Share this Video

शहनवाज हुसैन ने अबु आजमी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि औरंगजेब की प्रशंसा करेंगे, तारीफ के पुल बांधेंगे और बिना जानकारी के इतिहासकार बनेंगे तो विधानसभा से बाहर जाना पड़ेगा। विधानसभा में छत्रपति शिवाजी के चाहने वाले लोग बैठे हैं वहां औरंगजेब भक्त के लिए क्या जगह है। सपा को चाहिए की अपने पोस्टर, बैनर, ऑफिस और टीशर्ट पर औरंगजेब की तस्वीर चिपका लें। औरंगजेब से समाजवादियों को बड़ी मोहब्बत हो गई है। इसी के साथ संजय राउत पर भी शहनवाज हुसैन ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संजय राउत के बयान से कभी भी उद्धव ठाकरे या शिवसेना को कोई फायदा नहीं हुआ। लोग कहेंगे कि उनको भी बीजेपी ने सिखा दिया है। 
 

Related Video