'हम जैसे असली शेर से डरते हैं ये लोग', Sanjay Raut ने कहा- रिटायरमेंट लाइफ का मजा ले रहे Modi

Share this Video

Sanjay Raut ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि PM Modi रिटायरमेंट लाइफ का मजा ले रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हम जैसे असली शेर से डरते हैं। शेर के बच्चे जो काटते नहीं हैं, वह असली शेर से डरते हैं। उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग करके हमें कमजोर किया। यह असली शेरों से डरते हैं।

Related Video