मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवी गंगूबाई का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में सुपर क्यूट आलिया काफी रफ-टफ रिवॉल्वर रानी वाले अंदाज में दिख रही हैं। इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद से ही आलिया के किरदार को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं। सवाल उठ रहा है आखिर कौन थी गंगूबाई कठियावाड़ी? तो हम आपको बता दें कि गंगूबाई एक वेश्यालय की संचालिका और मुंबई की धांसू लेडी डॉन थी। आलिया की इस फिल्म के साथ हम आपको असली गंगूबाई के बारे में बता रहे हैं, ये कहानी सुन न सिर्फ फिल्म के लिए बल्कि मुंबई की इस महिला डॉन के लिए आपकी भी दिलचस्पी बढ़ जाएगी....।