पुल पर लटककर बोली, दूर रहना मैं कूद जाऊंगी, एक पुलिसवाले ने बातों में उलझाया..फिर देखिए क्या हुआ

यह दृश्य किसी फिल्म की शूटिंग का नही है। यह महिला मानसिक रूप से बीमार थी। मंगलवार सुबह वो अपने घर से निकली और वाशी पुल से समुद्र में कूदने की धमकी देने लगी।

| Updated : Jan 15 2020, 01:30 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. नवी मुंबई के वाशी पुल पर मंगलवार शाम खासा तमाशा हो गया। लोगों ने देखा कि एक महिला पुल की रेलिंग पर चढ़कर कूदने की धमकी दे रही है। लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि महिला को कैसे रोका  जाए। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने जब महिला को रोकने की कोशिश की, तो वो सड़क की ओर से रेलिंग के दूसरी ओर जाकर खड़ी हो गई। कांस्टेबल रोहन वागले ने महिला को बातों में उलझाया। महिला जैसे ही दूसरी ओर देखने लगी, कांस्टेबल ने लपककर उसका हाथ जकड़ लिया। इसके बाद दूसरे लोगों ने भी महिला को पकड़कर ऊपर खींच लिया। मालूम चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उसका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Related Video