Anant Chaturdashi 2025: Lalbaugcha Raja से लेकर रंगारेड्डी तक... हर जगह दिखी गणेश विसर्जन की धूम

गणपति विसर्जन को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। तमाम जगहों से आ रही तस्वीरें लोगों को उत्साहित कर रही हैं। लालाबागचा राजा की विदाई के दौरान भक्तजन झूमते हुए नजर आएं। 

Share this Video

मुंबई समेत तमाम राज्यों में अनंत चतुर्दशी के खास मौके पर 6 सितंबर को गणपति का विसर्जन हो रहा है। अलग-अलग जगहों पर विसर्जन के लिए भव्य तैयारियां की गई है जहां बप्पा को लेकर भक्त विसर्जन के लिए पहुंच रहे हैं। इसको लेकर तमाम फोटोज और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। इनमें भक्तों का उत्साह देखा जा सकता है। महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का उत्साह अपने चरम पर है और अब समय आ गया है जब मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा में गणपति को भक्तजन भावभीनी विदाई दे रहे हैं। इस दौरान भक्तों में जोश हाई है। बप्पा की भव्य मूर्ति किसी का भी मन मोह लेगी। वहीं नागपुर में भी गणेश विसर्जन की धूम देखने को मिल रही है। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं 'नागपुर चा राजा' का गणपति विसर्जन का जुलूस। इसी के साथ अगला नजारा हैदराबाद का है जहां जोरों-शोरों से गणपति का विसर्जन हो रहा है। वहीं बात करें तेलंगाना के रंगारेड्डी की तो यहां भी भक्त गणपति बप्पा को विदाई दे रहे हैं। गाते-बजाते, नाचते हुए लोग बप्पा को लेकर जा रहे हैं।
 

Related Video

false