Mahashivratri 2025 : Badwale Mahadev Temple की भव्य शिव बारात, नजारा देख नहीं हटेगी नजर!
Badwale Mahadev Temple की ओर से महाशिवरात्री के मौके पर भव्य शिवबारात निकाली गई। इस शिव बारात ने सभी का मन मोह लिया। काफी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी वहां पर देखी गई और लोग ढोल नगाड़ा बजाते हुए नजर आए। श्रद्धालुओं में महाशिवरात्रि को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था।