मिसालः परिवार ने ब्रेन डेड मरीज का डोनेट किया ऑर्गन, डॉ. बोले- राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
जबलपुर मध्यप्रदेश में ब्रेनडेथ व्यक्ति के ऑर्गन डोनेशन को लेकर डॉक्टर ने जानकारी दी। डॉक्टर ने बताया कि पूरन लाल चौधरी दुर्घटनावश गिर गए और उनका ब्रेनडेड हुआ। परिवार के लोगों ने ऑर्गन डोनेशन का निर्णय लिया। जिसके बाद अलग-अलग अंगों को अस्पताल में डोनेट किया गया। दानवीर को जब विदा किया जाएगा को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया जाएगा। इसके बाद अंत्येष्टि भी राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी। ब्रेनडेथ मरीज के ऑर्गन डोनेशन को लेकर अपील भी डॉक्टर ने की।