'हिंदू डरा हुआ, वो दिन दूर नहीं जब...' गुना में हुए पथराव पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

गुना में हनुमान जयंती पर पथराव की घटना पर धीरेंद्र शास्त्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दोषियों को फांसी देने और बुलडोजर चलाने की मांग की। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं में डर पैदा करने के लिए ऐसा किया गया है। 

Share this Video

गुना में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान पथराव की घटना सामने आई थी। पथराव की इस घटना को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुना में जो हुआ वह निंदनीय है। एक धर्म विशेष के लोगों ने हिंदुओं में डर पैदा करने के लिए ऐसा किया। जो लोग किसी भी धार्मिक उत्सव के दौरान पथराव करते हैं, वे इंसान नहीं हैं और सरकार को उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए। सीएम मोहन यादव, जो मेरे बहुत प्रिय हैं, मैं उनसे दोषियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने के लिए कहूंगा। इसी के साथ उन्होंने कई अन्य विषयों पर भी विचार रखे। 

Related Video