हिट एंड रन केस: पार्टी के बाद नशे में धुत कार चालक ने युवक को मारी टक्कर, खौफनाक एक्सीडेंट का वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

बेंगलुरु में खौफनाक हादसे में बाइक चालक की मौत का मामला सामने आया है। हादसा मैसूर रोड पर हुआ और हादसे के बाद कार चालक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार चालक शराब के नशे में था।

| Updated : Jun 19 2023, 01:48 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बेंगलुरु: नयनदनहल्ली के विश्वप्रिया अपार्टमेंट के पास मैसूर रोड पर हिट एंड रन की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोग इसे देखकर सिहर उठे। हादसे में एचडी कोटे निवासी दोपहिया चालक प्रसन्न कुमार की मौत हो गई। वह अंजननगर में स्वाति रेस्तरां में कार्यरत था। हादसे के बाद पड़ताल में पता चला कि आरोपी विनायक शराब के नशे में कार चला रहा था। आरोपी विनायक निजी कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। वीकेंड होने की वजह से विनायक ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इसके बाद वह नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहा था। हादसा रात तकरीबन1.45 बजे हुआ। हादसे के बाद कार चालक ने गाड़ी रोककर घायल को अस्पताल पहुंचाना भी जरूरी नहीं समझा। आरोपी कार चालक को ब्याटारायणपुरा ट्रैफिक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Related Video