मणिपुर के बाद तेलंगाना पहुंचे राहुल गांधी, जानिए किसे बता दिया 'BJP रिश्तेदार समिति', देखें वीडियो

मणिपुर हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी तेलंगाना पहुंचे। यहां उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए टीआरएस को बीआरएस यानी बीजेपी रिश्तेदार पार्टी बता दिया।

Gaurav Shukla | Published : | | Updated : Jul 03 2023, 11:26 AM
Share this Video

तेलंगाना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में लोगों को संबोधित किया। मंच से उन्होंने कहा कि 'तेलंगाना गरीबों, किसानों और मजदूरों का सपना था। जिसे TRS ने कुचलने का काम किया और फिर अपना नाम भी बदल दिया। अब TRS का नया नाम है BRS यानी 'BJP रिश्तेदार समिति'। तेलंगाना के CM सोचते हैं कि वे तेलंगाना के राजा हैं। जो जमीन इंदिरा अम्मा और कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों और गरीबों को दी थी, उसे TRS वापस ले रही है। लेकिन ये जमीन और आपका हक कांग्रेस आपको वापस करेगी।' 

Related Video