कर्नाटक में ईमाम को 6 हजार सैलरी, Sajid Rashidi ने कहा- इसमें तो सुबह का नाश्ता भी नहीं मिलेगा
Sajid Rashidi ने कर्नाटक में ईमाम की सैलरी 6 हजार किए जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 5-6 हजार में होता क्या है। आपको करना है तो दिल्ली की तरह 18 हजार कीजिए। 6 हजार रुपए में सुबह का नाश्ता नहीं होता है। कांग्रेस की 65 साल की राजनीति को देखिए कि किस तरह से उन्होंने मुसलमानों का दमन किया है और दबाकर रखा है। अगर सैलरी 18 हजार हो तो मुसलमानों को कुछ सहायता मिला।