कर्नाटक: बाल-बाल बची कई लोगों की जान, बीच सड़क पर अचानक ही गिरा लोहे का पिलर, देखें Video

कर्नाटक में लोहे का एक पिलर बीच सड़क पर अचानक ही गिर गया। गनीमत रही की जिस दौरान यह पिलर गिरा उससे चंद सेकेंड पहले ही वहां से वाहन गुजर चुके थे। वहीं कुछ वाहन सड़क पर भी खड़े थे। हालांकि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

Gaurav Shukla | Published : | | Updated : Jun 28 2023, 12:50 PM
Share this Video

कर्नाटक:  बीच सड़क पर लोहे का खंभा गिरने का एक दिल-दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। गनीमत रही कि इस दौरान पास से गुजर रहे लोग बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया। यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। कर्नाटक के हुबली में रेलवे पुल के नीचे व्यस्त सड़क पर लोहे का खंभा गिर गया। जिस दौरान यह हादसा हुआ उसके कुछ सेकेंड पहले ही वहां से मोटर साइकिल सवार और कार सवाल गुजरा था। बताया जा रहा है कि यह घटना कर्नाटक शहर के हुबली के रेलवे पुल के पास की है। जहां पुल संख्या 253 की सुरक्षा को लेकर 4.2 मीटर की निकासी का ऊंचा एंगलनुमा पिलर लगाया गया था। 

Related Video