गुजरात में लोकार्पण से पहले ही गिर गया 2021 से बन रहा पुल, 15 गांवों को होगी समस्या, देखें Video

गुजरात में मिंधोला नदी पर बन रहा ब्रिज लोकार्पण से पहले ही टूट गया। इस ब्रिज का निर्माण 2 करोड़ की लागत से 2021 से हो रहा था। ब्रिज के निर्माण का लगभग 95 फीसदी काम भी पूरा हो गया था।

| Updated : Jun 14 2023, 05:04 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अहमदाबाद: मिंधोला नदी पर बने पुल का हिस्सा अचानक ही टूटकर गिर गया। इस पुल का निर्माण 2021 से हो रहा था और इसका निर्माण 2 करोड़ की लागत से किया जा रहा था। पुल के इस तरह से टूटकर गिरने के बाद ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने पुल के निर्माण ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया। आपको बता दें कि यह पुल मिंधोला नदी पर व्यारा से मायपुर और देगामन गांव को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। 14 जून की सुबह ही इसके गिरने का मामला सामने आया। हालांकि गनीमत रही कि इसके गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। इस पुल के टूटने से तकरीबन 15 गांव प्रभावित होंगे। 

Related Video