)
ED ऑफिस पहुंचे रॉबर्ड वाड्रा, गाड़ी से उतरते ही प्रियंका गांधी को लगाया गले
लैंड डील मामले में ईडी के समन पर रॉबर्ट वाड्रा पेश हुए। जब वह पहुंचे तो गाड़ी से उतरते ही सबसे पहले उन्होंने पत्नी प्रियंका गांधी को गले लगाया। काफी संख्या में समर्थक भी वहां मौजूद रहें।
रॉबर्ट वाड्रा ईडी के दफ्तर पहुंचे। बुधवार को जब वह पहुंचे तो उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी साथ में नजर आईं। रॉबर्ट वाड्रा कार से उतरते ही प्रियंका गांधी को गले लगाते हुए नजर आएं। आपको बता दें कि लैंड डील मामले में पीएमएलए के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन भेजा था। इससे पहले रॉबर्ट को 8 अप्रैल को भी बुलाया गया था लेकिन वह नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद ईडी की ओर से 15 अप्रैल को उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया गया था। इसके बाद 16 अप्रैल को फिर वह ईडी ऑफिस पहुंचे। हालांकि इस बार खास बात यह थी कि प्रियंका गांधी भी वहां पर मौजूद थी और वह अपने पति के गले लगते हुए नजर आईं।