'Amanatullah Khan बहुत बड़ा अपराधी है, जो दुर्भाग्य से राजनीति में है': Manoj Tiwari
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्ला खान को हत्या के एक मामले के आरोपी को पुलिस से भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तारी से पहले जमानत दे दी है। अदालत ने आप नेता को जांच अधिकारी द्वारा बुलाए जाने पर जांच में शामिल होने का निर्देश दिया। अमानतुल्ला खान की जमानत पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'जब भी किसी पर कोई आरोप लगता है तो सबसे पहला कार्यक्रम उससे पूछताछ करने का होता है, लेकिन अमानतुल्लाह खान ने पूछताछ से ज्यादा भगोड़ा बनने का रास्ता चुना है और अब छुपकर कोर्ट जाना ही ठीक है।'