)
'BJP के लोगों को क्यों नहीं बुलाती ED' भड़के रॉबर्ट वाड्रा, कहा- मुझे कोई नहीं रोक पाएगा
रॉबर्ट वाड्रा ने ईडी की पूछताछ पर नाराजगी जताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि बीजेपी के लोगों को एजेंसियां क्यों नहीं बुलातीं और कहा कि जनता सब समझ रही है।
रॉबर्ट वाड्रा ने ईडी के द्वारा बार-बार बुलाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एजेंसियां उस पार्टी के पीछे पड़ जाती हैं जो देश में या किसी राज्य में बीजेपी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रही होती है। आखिर बीजेपी को लोगों को ईडी या अन्य एजेंसियां क्यों नहीं बुलाती हैं। सवाल पूछना चाहिए कि क्या बीजेपी वाले पूरी तरह से ठीक हैं? उन पर भी 10 आरोप हैं फिर एक्शन क्यों नहीं होता है। मेरे पास लोगों की शक्ति है और जितना मुझे परेशान किया जाएगा मैं उतना ही मजबूत होऊंगा। मुझे कोई भी रोक नहीं पाएगा। ईडी का जो समन है इसमें जो बात हो रही है वह पहले ही 2019 में हो चुकी है। मैं किसी चीज को अवाइड नहीं कर रहा और सभी चीजों का जवाब दे रहा हूं। एजेंसियां दिखा रही हैं कि हम लोग गलत कर रहे हैं लेकिन जनता जागरूक है और वह सब समझ रही है। इस पूछताछ का कोई नतीजा नहीं निकलेगा। असलियत में कुछ भी नहीं है और सिर्फ हमें परेशान किया जा रहा है।