Delhi Metro Fare Hike: महंगाई का एक और झटका, क्यों भड़क गए दिल्लीवाले ?

यात्री किराए में दिल्ली मेट्रो की ओर से किए गए इजाफे के बाद लोगों की नाराजगी सामने आई। लोगों ने बताया कि किस तरह से उन्हें मेट्रो में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

Share this Video

दिल्ली मेट्रो का सफर महंगा हो गया है। मेट्रो का सफर महंगा होने से आम आदमी पर असर पड़ा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जानकारी दी गई कि यात्री किराए में मामूली बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ी हुई दरें 25 अगस्त 2025 से लागू हुई हैं। किराए में 1 रुपए से लेकर 4  रुपए तक का इजाफा किया गया है। यह इजाफा दूरी के आधार पर हुआ है। वहीं लोगों ने किराया बढ़ने के बाद नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि सुविधाओं में कोई इजाफा नहीं किया जा रहा है लेकिन मेट्रो अपने किराए में बढ़ोत्तरी समय समय पर कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे मिडिल क्लास पर ही असर पड़ेगा। घंटों लाइन लगने के बाद भी ज्यादा किराया देना पड़ रहा है और मेट्रो में लोग धक्के खा रहे हैं। इससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। लेकिन इन तमाम चीजों पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। 
 

Related Video