'लगता पूरी दिल्ली ही टूटी है' निरीक्षण पर निकले प्रवेश शर्मा, ऐसा क्या बोले जो बजने लगी तालियां
दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने विभाग के अधिकारियों के साथ डिफेंस कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्यों का दौरा और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से कई जगहों पर सालों से काम चल रहा है औऱ सरकार ने उसका कोई अपडेट ही नहीं किया। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट के पूरा होने को लेकर डेडलाइन भी उन्होंने मौके पर ही तय कर दी।