दिल्ली को कब मिलेगा CM? Manoj Tiwari ने दिया लेटेस्ट अपडेट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीते के बाद अब सवाल सबके खासकर तो विपक्ष के सामने ये आ रहा है कि दिल्ली का अलगा सीएम कौन? बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली के नए सीएम के बारे में जानने के लिए बस 2-3 दिन का इंतजार और करना होगा।