'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh

Share this Video

दिल्ली में संजय सिंह (आप एमपी) ने संभल की जामा मस्जिद को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह मस्जिद 10 मस्जिदों में से एक है जिन्हें होली जुलूस के दौरान कवर किया जाएगा । सिंह ने यह भी कहा है कि संभल 5,000 साल पुराने शास्त्रों में उल्लेखित है, जो इस्लाम से पहले का है ।संजय सिंह ने यह भी कहा'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'