चीखती-चिल्लाती और नारे लगाती रहीं Atishi और विधायक, पुलिस ने AAP की एक ना सुनी
दिल्ली विधानसभा के बाहर आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी ने जमकर नाराजगी जताई। कई अन्य विधायकों के साथ आतिशी ने धरना प्रदर्शन भी किया। वह नोटिफिकेशन दिखाओ चिल्लाती रहीं और सुरक्षा में तैनात लोगों ने कहा कि आप सस्पेंडेड हैं। आतिशी इस दौरान यह कहती हुई भी नजर आई कि आखिर क्यों हमें अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है।