'मीडिया के रवैये पर दुखी: हूं, मैं भागा नहीं-घर में ही हूं': Amanatullah Khan
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्ला खान को हत्या के एक मामले के आरोपी को पुलिस से भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तारी से पहले जमानत दे दी है। अदालत ने आप नेता को जांच अधिकारी द्वारा बुलाए जाने पर जांच में शामिल होने का निर्देश दिया। अमानतुल्ला खान प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'मीडिया के रवैये पर दुखी: हूं, मैं कहीं भागा नहीं, घर में ही हूं। पुलिस मेरे साथ क्या करती है, यह सबको पता है।'