देश का एक ऐसा गांव, जहां 144 ग्रामीणों ने कर दिया 'देहदान'

Share this Video

छत्तीसगढ़ का रातापायली गांव अब देहदानियों का गांव बन गया है। इस गांव की पहचान अब देहदानियों के गांव के रुप में होने लगी है। दरअसल रिटायर्ड शिक्षक की पहल ने गांव को ये पहचान दिलाई है। रिटायर्ड शिक्षक के पहले पर 144 ग्रामीण अपना देहदान कर चुके हैं। इसके पीछे ग्रामीणें की एकमात्र सोच है, कि मौत के बाद देह समाज के काम आ सके। बता दें कि रातापयली के रिटायर्ड शिक्षक पुनारद दास साहू ने बताया कि साल 2014 में उन्होंने खुद अपनी पत्नी का देहदान किया। देहदान के महत्व को समझाने के लिए शिक्षक साहू ने गांव में हर साल एक विशेष आयोजन किया। जहां शामिल होने वाले ग्रामीण और रिश्तेदार इससे प्रभावित होते चले गए।

Related Video