Modi in Araria: रैली में खड़े नौजवानों के पास PM मोदी ने SPG को क्यों भेजा?

Share this Video

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अररिया में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जब कुछ नौजवानों के हाथों में पेंटिंग देखी तो उन्होंने फटाफट एसपीजी को निर्देश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि एसपीजी के साथी इन तस्वीरों को इकट्ठा कर लें। इस बीच यह भी कहा गया कि जिन फोटोज के पीछे पता लिखा हुआ होगा उन्हें मेरे ऑफिस से चिट्ठी भी मिल जाएगी।

Related Video