Tejashwi Yadav: Manifesto नहीं, ‘Sorry Patra’ लाना चाहिए था NDA को — तेजस्वी यादव का तंज

Share this Video

पटना, बिहार, 30 अक्टूबर: बिहार चुनाव के बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने NDA पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि NDA का ‘संकल्प पत्र’ नहीं, ‘सॉरी पत्र’ होना चाहिए था। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा — “मुख्यमंत्री को शायद खुद नहीं पता कि मैनिफेस्टो में क्या है… 20 साल की सरकार के बाद भी बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है, यहां न उद्योग हैं, न निवेश। हर क्षेत्र में सरकार नाकाम रही है, अब जनता जवाब मांगेगी।”

Related Video