Pappu Yadav: 'रोपिएगा बबूर, खाइएगा खजूर' क्या बिना माफिया के पार्टी नहीं चलती?

Share this Video

पटना, 31 अक्टूबर 2025: मोकामा में जन सुराज कार्यकर्ता की हत्या और चुनावी हिंसा को लेकर पुर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में उम्मीदवारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। ये अगर गुंडागर्दी नहीं है तो और क्या है? हर घटना में एक ही नाम क्यों सामने आता है? क्या पार्टियां माफियाओं के बिना चुनाव नहीं लड़ सकतीं? पप्पू यादव ने बीजेपी और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने 60% टिकट अपराधियों को दिए हैं।

Related Video