)
‘वादा निभाया राहुल गांधी ने’ | दशरथ मांझी के परिवार के लिए बना पक्का मकान
बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात के दौरान जो वादा किया था, उसे निभा दिया है। राहुल गांधी ने मांझी के बेटे भागीरथ मांझी के घर पक्का मकान बनवाने की पहल की है। निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, और यह पहल मांझी परिवार के लिए नई उम्मीद लेकर आई है। दशरथ मांझी ने पहाड़ काटकर रास्ता बनाया, और अब उनके परिवार को मिल रहा है नया घर।