
प्रशांत किशोर का करार तंज, बोले- बिहार को सोने की लंका भी बना सकते हैं तेजस्वी!
प्रशांत किशोर ने कहा कि महागठबंधन में एक नहीं, पांच डिप्टी सीएम बनाने का भी ऐलान कर दें तो कुछ नहीं होगा। सत्ता जाने लगी है तो ये लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। तेजस्वी यादव अब यह भी कह सकते हैं कि हम बिहार को सोने की लंका बना देंगे। लेकिन बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है, गलती करनेवाली नहीं है।