लालू परिवार में पोते की एंट्री: दादा से हुई 1st वीडियो कॉल और फोटोज में दिखी तेजस्वी की खुशी
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के घर पोते की एंट्री हुई है। तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया। इस बीच लालू यादव वीडियो कॉल पर पोते पर प्यार लुटाते हुए नजर आएं। कोलकाता के एक अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ।