)
कहानी बिहार के 'छोटे सरकार' की
बिहार की राजनीति में कई नाम आए, लेकिन मोकामा का वह नाम जिसने सत्ता और अपराध दोनों की राह पर कदम रखा, वो हैं अनंत सिंह, जिन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है। उनकी ज़िंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। गोलियों के बीच बचना, पिता को खो देना, और फिर राजनीति में वापसी।