मोकामा में टूट गया अनंत सिंह का मंच, धड़ाम से गिर गए बाहुबली । Bihar Election 2025 Update

Share this Video

पूर्व विधायक और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने हाल ही में पूर्वी मोकामा के रामपुर-डूमरा गांव में तूफ़ानी जनसंपर्क अभियान शुरू किया था। वहां समर्थकों ने छोटा सा मंच बनाकर सभा की तैयारी की। जब अनंत सिंह गांव पहुंचे, तो नारे लगने लगे – “अनंत सिंह जिंदाबाद!”। समर्थकों के उत्साह में जैसे ही भीड़ मंच पर बढ़ी, अचानक लकड़ी का मंच टूट गया और बाहुबली नेता नीचे गिर पड़े। कुछ पल के लिए कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जल्द ही सुरक्षा टीम ने हालात संभाले।

Related Video