अमित शाह का बड़ा हमला! बोले — बिहार के 15 साल 'जंगल राज' ने छीनी प्रगति और सम्मान

Share this Video

पटना, बिहार — केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पिछले 'जंगल राज' के 15 वर्षों को याद करते हुए कहा कि इस अवधि में राज्य की प्रतिष्ठा, शिक्षा और धन सब खो गया। उन्होंने Lalu Yadav के जेल से बाहर आने और हाथी पर जुलूस निकालने के मामले का भी जिक्र किया। अमित शाह ने कहा कि उस दौर में स्थापित उद्योग धीरे-धीरे बिहार छोड़ गए और बिहार की प्रगति लगभग आधी सदी पीछे चली गई। आज वही 'जंगल राज' नई शक्लों में बिहार के सामने है।

Related Video