सार

Punjab Kings vs Rajasthan Royals: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का 18वां मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में जीत मिली है। पंजाब इस सीजन पहली बार अपने घर पर खेलने उतरेगी।

 

PBKS vs RR Match Preview: आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। इस सीजन पहली बार पंजाब अपने घर में खेलने उतर रही है। टीम ने इस साल अब तक कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम ने अब तक 2 मैचों में एकतरफा जीत दर्ज की है। पहले गुजरात को उनके घर में जाकर रौंद दिया था, उसके बाद लखनऊ को भी उन्हीं के एरिया में कूट दिया। वहीं, राजस्थान की टीम इस सीजन अब तक संघर्ष करती हुई नजर आई है। हालांकि, पिछले मुकाबले में राजस्थान की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में हराया था। रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 6 रनों से हराया था। ऐसे में दोनों टीमों के हौसले इस समय बुलंद हैं।

मुल्लांपुर स्टेडियम में आज कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालें, तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए काफी मौज रहता है। पिछले 5 मैचों में चेज करने वाली टीमों ने 80 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम कर चुकी है, जबकि डिफेंड करने वाली टीमों को 20 प्रतिशत जीत मिली है। इस मैदान पर पहली बल्लेबाजी का औसत स्कोर 167 और दूसरी का भी 167 ही रहा है। मुल्लांपुर में सबसे ज्यादा रन 192 रन है, जो मुंबई इंडियंस ने बनाए हैं। वहीं, सबसे लोएस्ट टोटल 142 रह रहा है। 10 मुकाबलों में तेज गेंदबाजी ज्यादा असरदार रही है। पेसर्स ने 99 विकेट लिए हैं, जबकि 39 स्पिन गेंदबाजी को मिली है। इस आंकड़े के हिसाब से आज तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है।

पंजाब किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी

पंजाब और राजस्थान के बीच हेड टू हेड आंकड़े की बात करें, तो पिछले 10 मैचों में 4-6 का फासला रहा है। RR ने 6 और PBKS ने 4 अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों का सामना आखिरी बार 15 मई 2024 को हुआ था, जिसमें पंजाब ने 5 विकेट से अपने नाम किए हैं। लेकिन, इस बार पंजाब की टीम काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है। एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं, राजस्थान के पास भी यशस्वी, सैमसन, रियान और हेटमायर जैसे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में भी जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा का अनुभव मौजूद है।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:

प्रियांश आर्य, प्रभसीमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, शशांक सिंह, मार्को जेन्सन, लौकी फर्गुसन, यूजी चहल, अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, सिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, वाणिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।